अब सीकर में भी कर सकते है आप नीट की तैयारी। डॉक्टर बनने का सपना न केवल सीकर के छात्र बल्कि दुनिया के लाखो छात्र देख रहे है और इसकी परीक्षा यानी की नीट की तैयारी भी कर रहे है। यदि आप भी नीट की तैयारी के लिए सीकर में नीट की कोचिंग के लिए कोई अच्छा इंस्टिट्यूट ढूंढ रहे है तो आप यहाँ एक अच्छा विकल्प ढूंढ सकते है। हमारे पास सीकर के सबसे अच्छे नीट कोचिंग सेण्टर की सूचि है।
आइये जानते है की आपकी नीट की तैयारी के लिए कौन-कौन से कोचिंग सेण्टर को चुन सकते है।
ये जानकारी हमने अपने सर्वे से और इंस्टीटूट्स द्वारा प्राप्त किये गए परिणाम से निकाली है।
क्या आपको सीकर में नीट की कोचिंग करनी चाहिए?
सीकर भी अब किसी से कम नहीं रह गया है, फिर बात अगर शिक्षा की है तो सीकर ने भी अच्छे परिणाम हासिल कर राजस्थान का गौरव बढ़ाया है। पिछले पॉंच सालो की अगर बात करे तो सीकर ने हज़ारो इंजीनियर और डॉक्टर इस दुनिया को दिए है।अगर आप नीट की तैयारी के लिए सीकर के इंस्टिट्यूट को चुन रहे है तो यह एक बहुत अच्छा निर्णय है, इससे न केवल आपका समय बचेगा बल्कि आपको एक मौका मिलेगा की आप सीकर से नीट की तैयारी कर और अच्छे अंक पाकर सीकर का मान बढ़ाये।
सीकर के टॉप नीट कोचिंग सेण्टर
सीकर में आपको कम से कम 10 इंस्टीटूट्स मिलेंगे जो नीट (NEET) की तैयारी करा रहे है लेकिन यहाँ हमने सिर्फ पाँच (5) नीट कोचिंग सेण्टर के नाम आपके साथ साझा किये है।
- मैट्रिक्स नीट डिवीज़न
- गुरकृपा कोचिंग सीकर
- एलन कोचिंग सीकर
- प्रिंस कोचिंग सीकर
- सी.एल.सी कोचिंग सेण्टर
ये पाँच इंस्टिट्यूट नीट की तैयारी के लिए सीकर में कोचिंग दे रहे है। अगर आप जानना चाहते है की कौन सा कोचिंग सेण्टर इनमे से आपके या आपके बच्चो के लिए सही रहेगा तो आप निचे दी गयी समीक्षा को ध्यान से पढ़े।
मैट्रिक्स नीट डिवीज़न | पहला रैंक
⭐⭐⭐⭐⭐out of 5
मैट्रिक्स कोचिंग सीकर (मैट्रिक्स नीट डिवीज़न) | सीकर में नीट की तैयारी के लिए पहला रैंक में आता है। ये कोचिंग सेण्टर में सबसे अच्छी नीट की तैयारी करा रहा है , इनके पास सीकर के सबसे अच्छे टीचर्स है जिनके पास न केवल 10 से 15 साल का अनुभव है बल्कि इन्होने इन सालो में हज़ारो छात्रों को डॉक्टर बनाया है।ये इंस्टिट्यूट सीकर में माता-पिता और बच्चो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इस कोचिंग सेण्टर की सबसे ख़ास बात यह है की ये हर एक छात्र पर बहुत ध्यान देते है। हमने इस इंस्टिट्यूट को पहले रैंक पर इसीलिए रखा है क्यूंकि इस इंस्टिट्यूट की सभी अध्यापको के पास बहुत साल नीट की तैयारी में अच्छा अनुभव है।
मैट्रिक्स नीट डिवीज़न सीजकर का पहला सबसे अच्छा नीट का कोचिंग सेण्टर क्यों है:
- मैट्रिक्स एकेडमी के पास टॉप मेडिकल टीचर्स है
- इनकी प्रत्येक कक्षा में उतने ही छात्र है जितना की एक अध्यापक एक बारी में ध्यान दे पता है
- ये NCERT की किताब को पहले पर रखते है
- ये नियमित रूप से टेस्ट लेते है
- रोज़ाना छात्रों को पढ़ाते है
- हर परीक्षा में इनके बेजोड़ परिणाम
- अच्छा प्रबंधन और अच्छा संचार
- सभी आधुनिक सुविधाएं
पता: पिपराली रोड, गणपति प्लाजा के सामने, जाट कॉलोनी, सीकर, राजस्थान 332001
फ़ोन नंबर : 01572-241-911
वेबसाइट: www.matrixedu.in
गुरकृपा कोचिंग सीकर | द्वितीय रैंक
⭐⭐⭐⭐ out of 5
गुरुकृपा कोचिंग सीकर (जी.सी.आई सीकर) | सीकर में नीट की तैयारी के लिए द्वितीय रैंक हासिल की है। GCI भी नीट की परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करा है। इनके टीचर्स के पास भी 8 से 10 साल का अनुभव है। ये कोचिंग सेण्टर ने सीकर को अच्छा परिणाम दिया है। गुरुकृपा कोचिंग सेण्टर को सीकर में गुरुकृपा करियर इंस्टिट्यूट के नाम से जाना जाता है। ये IIT/JEE /NEET /Pre-Foundation की कोचिंग देते है।
गुरुकृपा कोचिंग सीकर का दूसरा सबसे अच्छा नीट का कोचिंग सेण्टर क्यों है:
- अगर हम अन्य कोचिंग संस्थानों (मैट्रिक्स अकादमी को छोड़कर) से तुलना करें तो जीसीआई सीकर के पास भी अनुभवी शिक्षकों की टीम है
- जीसीआई सीकर ने भी नीट परीक्षा में अच्छे नतीजे दिए हैं (लेकिन जेईई में ज्यादा नहीं)
- इनकी कोचिंग की बिल्डिंग भी सूंदर है
- नियमित टेस्ट कराते है
- इनकी मेडिकल के अध्यापक (उनमें से कुछ कम अनुभवी हैं और कुछ ज्यादा अनुभवी हैं)
पता: ज्योति नगर, पिपराली रोड, जाट कॉलोनी, सीकर, राजस्थान 332001
फ़ोन नंबर : 08875124365
वेबसाइट: www.gurukripa.ac.in
एलन कोचिंग सीकर | तीसरी रैंक
⭐⭐⭐ out of 5
एलन कोचिंग सेण्टर 2019 अप्रैल से अब सीकर में भी दे रहा है अपनी कोचिंग। एलन का नाम तो भारत में बच्चा बच्चा जनता है। लेकिन सीकर में एलन को आप एलन का एक छोटा सा टुकड़ा ही समझे। मतलब की ये एलन कोटा की बारबारी का बिलकुल भी नहीं है। लेकिन सीकर के बाकि के इंस्टीटूट्स से आप इसकी तुलना कर सकते है। यही वजह है की एलन सीकर में तीसरे रैंक में आता है। ये इंस्टिट्यूट अच्छी सुविधाएँ और शिक्षा अपने छात्रों को दे रहा है। अगर बात इनके परिणाम की करे तो इनके सीकर के परिणाम ये ज्यादातर साफ़ साफ़ नहीं दिखाते है। लेकिन ये ना तो ज्यादा गंदे परिणाम ला रहे है ना तो बिलकुल अच्छे।
पता: पिपराली सर्कल के पास, झुंझुनू बाईपास, पिपराली रोड, समरथपुरा, राजस्थान 332001
फ़ोन नंबर : 01572-262-400
वेबसाइट: www.allen.ac.in/sikar
प्रिंस कोचिंग सीकर | चौथी रैंक
⭐⭐⭐ out of 5
प्रिंस कोचिंग सेण्टर को प्रिंस करियर पायनियर के नाम से जाना जाता है। ये सीकर में नीट की तैयारी के लिए चौथी रैंक में आता है। प्रिंस सीकर में अपनी सुविधाओं के लिए माता-पिता और छात्रों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अगर हम इनकी कोचिग और पढ़ाने के तरीके के बारे में बात करे तो ये काछनग सेण्टर एवरेज ही है। इनकी फीस अन्य इंस्टीटूट्स जैसी ही है।
- पीसीपी (प्रिंस सीकर) के पास काफी छात्र है
- प्रिंस सीकर अपने छात्रों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए जाना जाता है
- उन्होंने सीकर को अच्छे परिणाम दिए है
- इनके पास भी अच्छे अध्यापक है
- इनकी बिल्डिंग भी सुंदर है
पता: पलवास रोड, कलवारिया कुंज, सीकर, राजस्थान 332001
फ़ोन नंबर : 09610602222
वेबसाइट: www.pcpsikar.com
सी.एल.सी कोचिंग सेण्टर | पाँचवी रैंक
⭐⭐⭐ out of 5
सीएलसी सीकर अपने अनुशासन के लिए जाना जाता है। इस कोचिंग सेण्टर ने सीकर में पाँचवी रैंक हासिल की है।इस इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर इ.आर श्रवण चौधरी जी एक ऐसे ख़ास चेहरे है जिनको हर कोई जानता है। ये अपने छात्रों को बहुत अच्छे से प्रेरित करते है।
पता: कर्मस्थली, पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी मार्ग, पिपराली रोड, सीकर, राजस्थान 332001
फ़ोन नंबर : 01572-255-500
वेबसाइट: www.clcparivar.in
नीट की कोचिंग सीकर के इन बड़े इंस्टीटूट्स से लेकर अच्छी रैंक हासिल करे
अगर आप अपने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत के साथ-साथ समय पर अपनी नीट की तैयारी शुरू करनी होगी। नीट के लिए सीकर के सबसे टॉप कोचिंग सेण्टर को अपने लिए चुने। आप सीकर के राजस्थान की इन पांच टॉप नीट कोचिंग सेण्टर में से किसी एक सबसे अच्छे इंस्टिट्यूट को अपने लिए चुन कर नीट की परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करके डॉक्टर बनिए।
हमारी जानकारी के हिसाब से ये सबसे अच्छे NEET की तैयारी करने वाले संस्थान हैं।
Also Read
- NEET Total Marks 2024 – NEET Passing Marks, Marking Scheme and NEET 2024 Cut-Off Trends
- Is NEET 2025 an Online Examination? Why NEET is Offline and No Option for Online
- JEE/NEET Preparation 2025 : Online vs Offline Coaching – Best Way to Choose
- Best NEET Coaching in Jaipur
- Best NEET Coaching in Sikar